ED Raid | ‘भावना गवली उद्धव ठाकरे का दाहिना हाथ, 100 करोड़ रुपये का घोटाला’

मुंबई (Mumbai News) – महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई बड़े नेता इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) के रडार पर हैं, जहां अब शिवसेना सांसद भावना गवली पाटिल (Shiv Sena MP Bhavana Gawali Patil) पर शिकंजा कसा गया है। सोमवार को ईडी की टीम ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी (ED Raid) की। एजेंसी को शक है कि सांसद ने करोड़ों की हेरफेर की है, जिस वजह से उसके सबूत खोजे जा रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के मामले में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

शिवसेना के सांसद मुश्किल में हैं। वसूली निदेशालय (ईडी) ने यवतमाल-वाशिम (Yavatmal-washim) से सांसद गवली के 5 संगठनों पर छापेमारी की है। मुंबई (Mumbai) से वाशिम पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने गवली के संस्थानों में छापेमारी की। गवली ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, “ईडी अधिकारियों की कार्रवाई पूरी होने के बाद हम बोलेंगे।” हालांकि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भावनाओं पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि वाशिम-यवतमाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) ने सांसद के रूप में अपने 22 साल के कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ रुपये का गबन किया था। किरीट सोमैया ने 20 अगस्त को वाशिम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे पास पुख्ता सबूत हैं और ईडी, सीबीआई, सहकारिता मंत्री, आयकर विभाग और अन्य जगहों पर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।” उसके बाद सोमैया ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भावना गवली मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के दाहिने हाथ हैं। ईडी ने आज कई भावना गवली संगठनों पर छापेमारी की है और आगे भी करती रहेगी।

भावना गवली ने अपनी बालाजी आर्टिकल फोर्ट फैक्ट्री (Balaji Article Fort Factory) के लिए भारत सरकार के बैंक से 44 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, स्टेट बैंकों से 11 करोड़ रुपये का कर्ज लिया। किरीट सोमैया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 55 करोड़ रुपये की फैक्ट्री भावना एग्रो प्राइवेट लिमिटेड (Bhavana Agro Private Limited) को उनकी ही गुमनाम कंपनी 25 लाख रुपये में बेची गई। इसके बाद एक नई अनाम कंपनी पर 11 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया। किरीट सोमैया ने गंभीर आरोप लगाया है कि भावना गवली ने इस तरह से 100 करोड़ रुपये का गबन किया है।

यवतमाल से शिवसेना सांसद भावना पाटिल के घर और दफ्तर समेत 6 से 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अभी तक ईडी को क्या सबूत मिले, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी (ED) अधिकारियों के मुताबिक अभी उनकी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। भावना महाराष्ट्र की कद्दावर नेता हैं। वो 1999 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं, तब से लेकर आज तक वो लगातार लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही हैं।

मुंबई में ईडी अधिकारियों की छापेमारी

 

मुंबई से ईडी के अधिकारियों ने रिसोड तालुका पहुंचे है। मारा। कुछ देगांव में बालाजी पार्टिकल पहुंचे। कुछ अधिकारियों ने रिसोड शहर में द रिसोड अर्बन कंपनी में पहुंचे। शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

 

 

 

Narayan Rane | अजित पवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान, बोले- अज्ञानी हैं अजित पवार

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)