उत्तर बिहार के नक्सली नेता मुसाफिर सहनी और अनिल राम की संपत्तियों और कारों को ED ने किया जब्त

पटना : समाचार ऑनलाइन – उत्तर बिहार के शीर्ष माओवादी नेताओं में शामिल मुसाफिर सहनी और अनिल राम की संपत्तियों और कारों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि अभियुक्तों ने मुज्जफरपुर और वैशाली जिले में संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। उत्तर बिहार में कथित नक्सल मुसाफिर सहनी और अनिल राम के खिलाफ ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सबूत मिले थे।

बताया जाता है कि शीर्ष माओवादी नेताओं ने लेवी और अन्य तरीकों से आमदनी के जरिये काफी अवैध संपत्ति जमा कर रखी है। उत्तर बिहार में चल रहे विभिन प्रोजेक्टो से लेवी लेकर उन्होंने अपने पत्नी और अन्य परिजनों के नाम पर संपत्ति हासिल की है। मालूम हो कि ईडी ने सूबे के तीन नक्सलियों हार्डकोर संदीप यादव, प्रदुमन शर्मा और विनय यादव उर्फ़ कमलजी की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

मुसाफिर साहनी उर्फ़ आनंद जी उर्फ़ अालोक उर्फ़ मलिक जी ने आंगनबाड़ी सेविका पत्नी चंदेश्वरी देवी और पुत्र बबलू सहनी उर्फ़ रोहित सहनी के आय के ज्ञात स्रोत से अधिक अचल संपत्ति के मामले में पूछताछ कर चुकी है। मुसाफिर सहनी वर्तमान में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की वैशाली-मुझफ्फरपुर उप क्षेत्रीय समिति का स्वयंभू एरिया कमांडर है। वह इससे पहले संगठन के बिहार-उत्तर प्रदेश सीमांत क्षेत्रीय समिति का सचिव भी रहा चूका है। मुसाफिर सहनी पर रियल स्टेट में भी निवेश करने का आरोप है। साथ ही मुसाफिर सहनी का स्थानीय विधायक के साथ भी संबध होने की खबरें सामने आयी थी।