यूनिफॉर्म की मांग के लिए शिक्षा समिति अध्यक्षा ने दिया धरना

पिंपरी। अनलॉक की प्रक्रिया में आखिरकार स्कूल शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इसके अनुसार पिंपरी चिंचवड़ में कल से स्कूल खुल गए हैं। हालांकि मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित करने का फैसला अभी लंबित ही है। इसके मद्देनजर स्कूल खुलने के पहले दिन से ही यूनिफार्म वितरित करने की मांग को लेकर शिक्षा समिति की अध्यक्षा मनीषा पवार ने मनपा स्थायी समिति सभागृह के बाहर धरना दिया। मनपा आयु्नत श्रवण हर्डिकर के छूट्टी पर जाने के कारण यूनिफार्म वितरण का काम रुक गया है। 
इससे नाराज होकर नारेबाजी करते हुए शिक्षा समिति की अध्यक्ष मनीषा पवार, सदस्या प्रियंका बारसे और नगरसेविका अश्विनी वाघमारे ने स्थायी समिति के सभागृह के बाहर धरना देकर मनपा आयुक्त और प्रशासन का विराेध और निंदा की। काेराेना महामारी के कारण पिंपरी चचवड़ में पिछले 10 महीनाें से स्कूल बंद थे. अब शहर में काेराेना का प्रकाेप कम हाेने के चलते माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलाें काे शुरू किए जाने के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं। इसके अनुसार गुरुवार से प्राथमिक स्कूल खुल गए हैं।

स्कूल खुलने के पहले दिन यूनिफार्म वितरित किए जाने की मांग शिक्षा समिति की अध्यक्षा मनीषा पवार ने की है। उन्होंने कहा कि पिंपरी चिंचवड़ के मनपा स्कूलाें में मध्यम वर्ग एवं साधारण गरीब परिवाराें के बच्चे पढ़ते हैं। काेराेना काल में विद्यार्थियाें काे ऑनलाइन शिक्षा ठीक तरह से नहीं मिल पाई। इस साल विद्यार्थियों काे स्कूली सामग्रियां देखने तक काे नहीं मिली है। मनपा के स्कूलाें में गरीब, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियाें काे यूनिफार्म, पीटी यूनिफार्म, स्वेटर सहित स्कूली सामग्रियां शीघ्र दी जानी चाहिए। माध्यमिक स्कूलाें के शुरू हाेने के बाद आज तक विद्यार्थियाें काे ये सामग्रियां नहीं मिली हैं। सभी विद्यार्थियाें काे पहले ही दिन यूनिफार्म, पीटी यूनिफार्म और स्वेटर वितरित करनी चाहिए। यह मांग मनपा आयुक्त से की गई थी जिसे नजरअंदाज किया गया।