जन्मदिन के उपलक्ष्य में एकनाथ पवार का जोरदार शक्ति प्रदर्शन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड शहर के समावेशवाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की सीटों के लिए चिंचवड और भोसरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक लक्ष्मण जगताप और महेश लांडगे पूरी ‘फील्डिंग’ लगाए बैठे हैं। अगर लांडगे शिरूर से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनके भोसरी विधानसभा क्षेत्र की सीट के एक बड़े दावेदार के तौर पर पिंपरी चिंचवड मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार का नाम सबमें ऊपर है। हालांकि उन्होंने खुद कभी इस बारे में खुलकर नहीं कहा। “भाजपा का पुराना और निष्ठावान कार्यकर्ता हूं, पार्टी का जो भी आदेश होगा वह शिरोधार्य होगा।” यह कहकर पवार ने हमेशा इस सवाल के जवाब से बचने की भूमिका अपनायी। मगर दो दिन पहले संपन्न हुआ उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन, सेलिब्रेशन कम और शक्ति प्रदर्शन ज्यादा प्रतीत हुआ।

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से फिर गरमायी सियासत

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पुराने निष्ठावान नेताओं में कद्दावर नेता के साथ ही एक मजदूर नेता के तौर पर भी एकनाथ पवार की पहचान है। भाजपा में भाजयुमो के अध्यक्ष, भाजपा के शहराध्यक्ष, पश्चिम महाराष्ट्र संगठक जैसी कई अहम जिम्मेदारी उन्होंने बाखूबी निभाई है। पिछले पंचवर्षीय सत्र में स्वीकृत नगरसेवक भी रह चुके हैं। यही नहीं पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें भोसरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव का टिकट भी दिया था। हालांकि दिग्गज और कद्दावर प्रतिद्वंद्वियों की ‘मनी-मसल’ पॉवर के आगे वे टिक न पाए। इसके बाद भी हिम्मत न हारते हुए वे दूने जोश के साथ पिंपरी चिंचवड मनपा चुनाव के मैदान में उतरे और नगरसेवक चुने गए। सत्ता परिवर्तन के बाद वे मनपा में भाजपा के पहले सभागृह नेता साबित हुए। नए और पुराने नगरसेवकों में तालमेल बिठा कर प्रशासन पर उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ रखी है।

गुरुवार को सभागृह नेता एकनाथ पवार का जन्मदिन शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर में विविध कार्यक्रमों के अलावा उनके अपने गढ़ शाहूनगर के शनि मंदिर मैदान में जन्मदिन का मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। शहर भर पवार के जन्मदिन की होर्डिंग्स और मुख्य कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से उनका जन्मदिन विधानसभा चुनाव के लिहाज से किसी शक्ति प्रदर्शन से कम साबित नहीं हुआ। यूं तो विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है मगर अपने जन्मदिन के जरिये एकनाथ पवार ने पूरे शहर को अपनी बढ़ी हुई ताकत की झलक जरूर दिखा दी है। बहरहाल जन्मदिन के उपलक्ष्य में जी मराठी चैनल पर मशहूर मराठी ‘चला हवा होऊ द्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहांं विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, विपक्ष के नेेता दत्ता साने, पूर्व महापौर योगेश बहल, नितीन कालजे, पूर्व उपमहापौर शैलजा मोरे, युवा शक्ती फाऊंडेशन की निदेशक ऐश्वर्या पवार, संघटन महासचिव प्रमोद निसल, नगरसेवक शितल शिंदे, शत्रुघ्न काटे, बाबा त्रिभुवन, राजेंद्र गावडे, विलास मडिगेरी, नामदेव ढाके, तुषार हिंगे, तुषार कामठे, शिवसेना गटनेता राहुल कलाटे, कैलास बारणे, मनसे के गटनेता सचिन चिखले, केशव घोलवे, विनायक गायकवाड, माऊली थोरात, अनुप मोरे, अमित गोरखे, प्रसाद शेट्टी, अनुराधा गोरखे, यशवंत भोसले, रामकृष्ण राणे, राजू दुर्गे, बालासाहेब वाघेरे समेत विविध क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने पवार को बधाइयां दी।