रिलीज के पहले ही एकता कपूर ने बताया कैसी है ‘मेन्टल है क्या’ की कहानी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि की कुछ पोस्टर जरूर रिलीज किये गए है। फिल्म के टाइटल को लेकर पहले भी विवाद छिड़ चुका है। अब एकता कपूर ने फिल्म से जुड़ी कुछ बाते बताई है। ‘मेन्टल है क्या’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में इसका पोस्टर भी सामने आया है। एकता कपूर ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई है।

हालांकि कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्ति किया है और कहा है कि कंगना रानौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है। बता दें, एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, “यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है।”
प्रकाश के. द्वारा निर्देशक यह फिल्म ‘मेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है।