‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध

भोपाल : समाचार ऑनलाईन – कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के संयुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस की तरफ से प्रसारित किए जा रहे चौकीदार चोर है विज्ञापन को राज्य मीडिया प्रमाणन समिति ने रद्द कर दिया है। इसलिए इस विज्ञापन के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भाजपा ने चौकीदार चोर है विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। भाजपा ने इस विज्ञापन को बदनाम करने वाला, आपत्तिजनक बताया था। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने लिखित शिकायत की थी कि भारत सरकार के मीडिया प्रमाणन समिति के परमिशन से ही यह विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है।

यह शिकायत मिलने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी वी।एल। कांताराव ने विज्ञापन के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक कांग्रेस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इस विज्ञापन को लेकर कांग्रेस को नोटिस भेजा गया है। इस विज्ञापन को किसी भी मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।