आचारसंहिता उल्लंघन को लेकर 75 लोगों को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा 

मावल : समाचार ऑनलाईन – मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आचारसंहिता उल्लंघन के 131 शिकायतों में से 75 शिकायतें सही पाई गई है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर उनसे जबाव मांगा गया है। जबकि 56 शिकायतों में कार्रवाई की गई है। सबसे अधिक 37 शिकायतें मावल निर्वाचन क्षेत्र से मिली है। लेकिन जांच में सभी शिकायतें गलत पाई गई।

लोकसभा चुनाव आचारसंहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग प्रयत्पशीन है। चुनाव में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगाने व गलत चीजों से बचने के लिए इस बार ऑनलाइन शिकायत करने के लिए नागरिकों के लिए ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप को नागरिकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। निर्वाचन क्षेत्र में आचारसंहिता उल्लंघन की जानकारी देने के लिए ऐप के जरिये फोटो या दो मिनट के शिकायती वीडियो अपलोड करना है।

पनवेल विधानसभा क्षेत्र में 3, कर्जत में 1, उरण में 15, मावल से 37, चिंचवड़ से 70 सहित 131 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 75 शिकायतें सही पाई गई है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर उनसे जबाव मांगा गया है। जबकि 56 मामले में कार्रवाई की गई है।