बिहार में महागठबंधन : सीटों के बंटवारे को लेकर बनी को-ऑर्डिनेशन कमेटी 

पटना | समाचार आॅनलाईन – राजद गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पहल शुरू हो गई है । गठबंधन में शामिल दलों ने सीट बंटवारे की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित कर ली है ।  यह को-ऑर्डिनेशन कमेटी ही सभी ४० लोकसभा सीटों की समीक्षा कर उसके आपस में बंटवारे को फैसला करेगी। गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की माने, तो इस कमेटी में राष्ट्रीय जनता दल के तीन व कांग्रेस पार्टी के दो सदस्य, जबकि अन्य सभी दलों से एक-एक सदस्य शामिल किये जायेंगे ।

एनडीए के दो बड़े दलों में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद राजद गठबंधन में भी सीटों के जल्द बंटवारे को लेकर दबाव बढ़ गया है ।  एनडीए में महज उपेंद्र कुशवाहा के रुख की वजह से इस गठबंधन में शामिल दलों को मिलने वाली सीटों के नाम फाइनल नहीं हो सकी है ।  

एनडीए में भाजपा, जदयू व लोजपा को मिलने वाली सीटों में लगभग साफ होने की वजह से अब उन पर उतारे जाने वाले उमीदवारो के नाम की चर्चाएं होनी शुरू हो गयी है ।  जबकि, राजद गठबंधन अभी सीटों के बंटवारे में ही उलझा पड़ा है ।
दरअसल राजद गठबंधन की समस्या उसमे शामिल आधा दर्जन से अधिक दल हैं ।  कांग्रेस सहित हम, लोजद  व वामदलों का सीटों को लेकर बड़ा मुँह राजद को परेशान कर रहा है ।

सहयोगी दलों से मांगे गए नाम 
को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों को संख्या तय हो जाने के बाद अब सहयोगी दलों से इनके नाम भी मांगे गये हैं ।  गठबंधन सूत्रों की माने, तो राजद व कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम 
सहयोगी दलों से मांगे गये नाम
को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की संख्या तै हो जाने के बाद अब सहयोगी दलों से इनके नाम भी मांगे गये हैं ।गंठबंधन सूत्रों की माने, तो राजद व कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम इसको लेकर प्रस्तावित हैं । वहीं, अन्य सहयोगी दलों से भी एक-एक नाम मांगा  गया है ।नाम तय होते ही औपचारिक रूप से बैठकों का दौर चलेगा ।

कमेटी के सदस्य प्रत्येक सीट पर विश्लेषणात्मक चर्चा के बाद वहां पर लड़ने वाले दल का नाम तय करेंगे । इसमें क्षेत्रीय राजनीतिक प्रभुत्व के साथ ही जातीय व सामाजिक समीकरण तथा उम्मीदवार पर भी चर्चा होगी ।
राजद गठबंधन में शामिल दलों के नेता सीट बंटवारे के मसले पर मुँह खोलना नहीं चाहते । इस सवाल पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीटों का बंटवारा बता कर थोड़े न करेंगे । बातचीत हो रही है । वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी जल्द को-ऑर्डिनेशन कमिटी गठित होने का आश्वासन दिया था ।