पूर्व-मध्य रेलवे में बिजली की खपत 2. 28 फीसदी घटी

हाजीपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)- पूर्व-मध्य रेलवे ने ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदमों के जरिए इस वर्ष बिजली की खपत में 2. 28 फीसदी की कमी लाई है। पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से ऊर्जा खपत में कमी और राजस्व की बचत के लिए कई प्रकार के प्रभावी कदम उठा रही है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां शनिवार को बताया कि पूर्व मध्य रेलवे ने सभी रेलवे स्टेशनों पर पारंपरिक लाइट फिटिंग के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि अब तक सभी 526 विद्युतीकृत स्टेशनों को पूरी तरह एलईडी युक्त कर दिया गया है। उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि इसमें 64893 एलईडी लगाने के बाद 88़ 3 लाख यूनिट बिजली की प्रतिवर्ष बचत होगी।

कुमार ने कहा कि इसी तरह पूर्व-मध्य रेलवे के 1590 छोटे-बड़े कार्यालय भवनों को एलईडी से प्रकाशित किया जा रहा है, जिससे 43़5 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी। उन्होंने दावा किया कि इस तरह पूर्व-मध्य रेलवे ने इस वर्ष बिजली की खपत 2. 28 प्रतिशत तक घटाई है।