एल्गार परिषद आयोजन प्रकरण

पुणे समाचार ऑनलाईन –  पुणे स्थित शनिवार वाड़ा के मैदान में एल्गार परिषद का आयोजन करने के प्रकरण में शहर पुलिस ने नोएड़ा स्थित एक प्रोफेसर के घर छापेमार कार्रवाई कर कुछ इलेक्ट्रानिक वस्तूएं जब्त की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैनी बाबू एमटी (45) के घर पर छापा मारा गया है। इस कार्रवाई के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद ली गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके घर से कुछ इलेक्ट्रानिक वस्तूएं जब्त की है। जब्त की गई वस्तूओं के जानकारी की प्रत भी उन्हें दी गई। साथ ही कार्रवाई की वजह भी बताई गई।

बता दें कि 31 दिसंबर 2017 को शनिवार वाड़ा के मैदान में एल्गार परिषद का आयोजन किया गया था जिसमें किए गए भड़काऊ भाषण, गीतों के चलते विश्रामबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस परिषद को माओवादियों ने अर्थ सहायता की थी ऐसा दावा पुलिस ने किया है। इस मामले में माओवादियों से संबंध होने के संदेह में सुधीर ढवले, सुरेंद्र गडलिंग, शोमा सेन, अरूण फरेरा, वरवरा राव, महेश राऊत, वार्नोन गोन्साल्विस, सुधा भारद्वाज, राेना विल्सन की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुणे सत्र न्यायालय में इस मुकदमे की सुनवाई चल रही है।