इंजन में आग लगने के बाद इंडिगो उड़ान की आपात लैंडिंग, विमान में सवार थे गोवा के मंत्री

पणजी, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो विमान की तड़के सोमवार को डैबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। दरअसल विमान के बाएं इंजन से आग की लपटे उठते देखी गई, जिसके बाद यह लैंडिंग कराई गई। इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल भी सवार थे। काबराल ने आईएएनएस को बताया कि रात के करीब 1 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई।

राष्ट्रीय राजधानी में एक आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे मंत्री ने कहा, “पायलट ने तुरंत बाएं इंजन को बंद किया और विमान को वापस गोवा ले गए।”

काबराल ने बताया कि उस वक्त विमान में 180 यात्री सवार थे।

visit : punesamachar.com