भारत ने दिखाई सख्ती ,पायलट को तुरंत लौटाए पाकिस्तान वरना…

नई दिल्ली : समाचर ऑनलाइन – भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बोखला गया है। जिसके बाद बीते दिन पाकिस्तान  LoC पार कर भारत की सीमा में प्रवेश करने का प्रत्यन कर रहा था। जिसका भारतीय वायु सेना ने मुँह तोड़ जवाब दिया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में हमारा विंग कमांडर पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया है। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

पाकिस्तानी सेना के विंग कमांडर की कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल की और दवा किया कि वो विंग कमांडर का सही से घ्यान रख रहे है। भारत की मांग है कि विंग कमांडर अभिनंदन को तुंरत रिहा किया जाए और उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। भारत का साफ कहना है कि अगर हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

बातचीत को तैयार पाकिस्तान –
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं।