अमीरात एयरलाइन का यूटर्न, विमान में मिलेगा ‘हिंदू खाना’

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

दुबई की विमानन कंपनी अमीरात एयरलाइन ने विमान में ‘हिंदू खाना’ के विकल्प को बंद करने के फैसले से यू-टर्न ले लिया है। उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया है।
एयरलाइन ने कहा, फीडबैक के आधार पर हम अपना फैसला वापस लेते हैं और यह पुष्टि करते हैं कि हम अपने हिंदू ग्राहकों के लिए यह विकल्प जारी रखेंगे।

पहले लिया था बंद करने का फैसला
गौरतलब हो कि इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि उनकी फ्लाइट में अब ‘हिंदू खाना’ नहीं परोसा जाएगा। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन यात्रियों को विमान के अंदर अपने धर्म के आधार पर पहले से खाना बुक करने की सुविधा देती हैं। अमीरात भी यह सुविधा देने वाली एयरलाइन है। लेकिन अमीरात का कहना था कि उत्पादों और सेवाओं को ध्यान में रखकर हिंदू खाने का विकल्प बंद किया जा रहा है।