बिजनेस ट्रिप पर गए कर्मचारी की ‘सेक्स’ के दौरान हुई ‘मौत’, कोर्ट ने सुनाया ‘यह’ अजीबोगरीब फैसला

पेरिस: समाचार ऑनलाइन- एक प्राइवेट कंपनी को अपने एक कर्मचारी को बिजनेस टूर पर फ़्रांस भेजना, मुसीबत का कारण बन गया. क्योंकि बिजनेस टूर पर जाने के बाद कर्मचारी की होटल के रूम में मौत हो गई. अब मौत की वजह भी काफी अजीब है. जब वह एक महिला के साथ सेक्स कर रहा था, उसी दौरान ‘कार्डियक अरेस्ट’ के कारण उसकी तुरंत मौत हो गई. इसके बाद कर्मचारी की कंपनी और इंश्योरेस कंपनी के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई थी कि, उसकी मौत जा जिम्मेदार कौन है? जिसपर अब कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने कर्मचारी की मौत का जिम्मेदार अब एंप्लायर कंपनी को बताया है.

क्या है मामला

मृत कर्मचारी का नाम जेवियर एक्स है, जबकि उसकी एंप्लायर रेलवे सेवा कंपनी कंपनी का नाम टीएसओ है. कंपनी ने लगभग 6 साल पहले फ़्रांस बिजनेस टूर पर भेजा था. उस दौरान यह घटना हुई. इसके बाद से इस केस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही थी.

इस मामले पर इंश्योरेंस कंपनी  Caisse Primaire d’Assurance Maladie (CPAM) ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि जेवियर की मौत की जिम्मेदार टीएसओ है, क्योंकि मौत के समय वह बिजनेस टूर पर था.

कोर्ट ने सेक्स को बताया नहाने और खाने जैसा सामान्य

वहीं इसका विरोध करते हुए एम्प्लायर कंपनी ने बिमा कंपनी को कोर्ट में चुनौती दी थी. कंपनी का कहना था कि जेवियर की मौत एक अजनबी महिला के साथ विवाहेतर संबंध बनाने की वजह से हुई है.

कोर्ट ने कंपनी की सभी दलीलों को नकारा

इसपर सुनवाई के दौरान साल 2016 में कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, सेक्स भी शॉवर लेना या खाना खाना की तरह सामान्य जीवन का हिस्सा है.

इस तरह कोर्ट ने टीएसओ की सभी दलीलों को नकार दिया व जेवियर की मौत का जिम्मेदार टीएसओ को ही ठहराया है. साथ ही जेवियर के परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया है.