जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद 

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, वहीं एक पैरकमांडर शहीद हो गया। मुठभेड़ में सेना के दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं।

शोपियां जिले के नंदीगामा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसी से मिली थी। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने देर रात से ही लाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

आतंकियों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ लंबे समय तक चली, जिसमें 4 आतंकी ढेर हो गए और एक जवान शहीद हो गया। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मुखबिर होने के संदेह में आतंकी आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। आतंकियों ने शोपियां जिले में एक 19 साल के शख्स का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस पर सेना के मुखबिर होने का आरोप लगाया था।