पुलिस रेजिंग डे के उपक्रम ने लौटाई लोगों के चेहरों पर खुशी

चोरी का 17.47 लाख रुपए का माल लौटाया
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पुलिस रेजिंग डे के तहत पिंपरी चिंचवड पुलिस ने बीते दिन साढ़े 11 लाख रुपए के चोरी व लूटे गए मोबाइल और जेवर लौटाने के बाद मंगलवार को और साढ़े 17 लाख रुपए के सामान संबंधितों को लौटाये। चोरी और लूटपाट की वारदातों में अपने कीमती और पसंदीदा सामान वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा।
मंगलवार को पिंपरी चिंचवड पुलिस के पांच थानों में दर्ज चोरी, लूटपाट, सेंधमारी जैसी वारदातों में बरामद किए गए 17 लाख 47 हजार 789 रुपए का माल संबंधितों को लौटाए गए। पुलिस रेजिंग डे के उपलक्ष्य में अप्पर पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे के हाथों और उपायुक्त स्मार्तना पाटील, सहायक आयुक्त राम जाधव की उपस्थिति में निगड़ी पुलिस थाने में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

निगड़ी पुलिस ने साइकिल चोरी की वारदातों को सुलझाने के साथ 56 साईकिलें बरामद की है। इसमें से 22 साईकिलों के मालिकों को खोज निकाला गया है। इस कार्यक्रम में इन साईकिलों के साथ एक मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन कुल तीन लाख 73 हजार 989 रुपए का सामान लौटाया गया। आलंदी पुलिस द्वारा बरामद तीन मोटरसाइकिल और सेंधमारी की तीन वारदातों में मिले सामान आदि कुल 9 लाख 30 हजार रुपए और भोसरी पुलिस द्वारा वाहनचोरी के चार वारदातों में बरामद सवा तीन लाख रुपए की मोटरसाइकिलें संबंधितों को लौटाई गई।

इसके साथ ही एमआयडीसी भोसरी पुलिस द्वारा बरामद की गई दो मोटारसाइकिल, एक मोबाईल फोन, जेवर कुल 73 हजार रुपये और पिंपरी पुलिस द्वारा बरामद तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल कुल 45 हजार रुपए का माल लौटाया गया। इस मौके पर अप्पर पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे ने भरोसा दिलाया कि, भले ही पिंपरी चिंचवड शहर के लिए शुरू किए गए नए पुलिस आयुक्तालय में मनुष्यबल औऱ दूसरे संसाधनों की कमी है, मगर इसका कोई असर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नहीं होने दिया जाएगा। अपराधमुक्त शहर के निर्माण के लिए हमारी कोशिशें निरंतर जारी हैं।