एरिक्सन की अवमानना याचिका नहीं मिली : आरकॉम

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)- रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने रविवार को कहा कि एरिक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एरिक्शन) द्वारा कथित तौर पर ऑरकॉम के खिलाफ दायर अवमानना याचिका अबतक कंपनी को नहीं मिली है।

आरकॉम ने कहा कि एरिक्शन इस मसले को तोड़-मरोड़कर पेश कर सनसनीखेज बना रही है।

आरकॉम ने एक बयान में कहा, “पिछले सप्ताह मीडिया रपट से पता चला था कि एरिक्शन ने हाल ही में अवमानना याचिका दायर की है, जो अबतक ऑरकाम को नहीं दी गई है। जबकि एरिक्शन इसे व्यापक रूप से मीडिया से साझा कर रही है और मसले को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। यह बताने की जरूरत नहीं कि सर्वोच्च न्यायाल ने भी अब तक मसले पर विचार नहीं किया है।”

आरकॉम ने आगे कहा, “अत्यंत खेद है कि एरिक्शन मीडिया ट्रायल करने की कोशिश कर रही है और मसले को सनसनीखेज बना रही है, इसका प्रमाण मीडिया की हालिया रिपोर्ट में मिल रहा है।”