शादी के बाद भी ‘प्रेमरोग’… प्रेमी से विवाह करने घर में डलवाया डाका, मोबाइल ने खोली पोल 

मुरादनगर. ऑनलाइन टीम : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में पांच दिन पहले लाखों की चोरी हो गई थी। पुलिस जांच की दिशा में आगे बढ़ी तो वह भी आवाक रह गई। थानाप्रभारी अमित कुमार की मानें तो गत पांच दिसम्बर की रात को ब्रह्म यादव के मकान में चोरी हुई थी। पुलिस इसी गुत्थी में उलझी थी कि  ब्रह्म यादव का मकान चारों और से घिरा हुआ और उसमें दीवार फांदकर कोई आ ही नहीं सकता था, तो किसी बाहरी ने चोरी कैसे की, भी मोबाइल फोन ने उनकी राह आसान कर दी।

दरअसल, जांच के दौरान पुलिस ने  परिवार के सभी लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए थे। ब्रह्म यादव की बहू सचिन की पत्नी शिवानी की एक मोबाइल नम्बर पर लगातार बात हो रही थी। पुलिस चौकन्नी हो गई। जिस समय चोरी का समय बताया जा रहा था , उससे दस मिनट पहले भी बात हुई थी। शक के आधार पर शिवानी से  सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा भेद सामने आ गया।  शिवानी ने बताया कि शादी पहले एक युवक के साथ संबंध थे। मै उससे ही शादी करना चाहती थी ,लेकिन परिजनों ने सचिन के साथ कर दी। सचिन  व शिवानी की शादी हुए एक साल हुआ है, लेकिन शिवानी अपने प्रेमी के साथ लगातार सम्पर्क में रही।

इस बीच, शिवानी ने प्रेमी के साथ मिलक एक योजना बनाई। बह्रम यादव की भांजी की शादी होने वाली थी।  परिजनों ने नकदी व जेवरात घर पर ही रखे थे। शिवानी ने यह बात अपने प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को बताई। योजना के अनुसार,  पांच दिसम्बर की रात को शिवानी ने चाय में नींद की गोली मिला दी। जब सब लोग सो गए तो रोहित मकान के अंदर आ गया। इसके बाद शिवानी ने घर के अंदर रखे जेवरात व नकदी रोहित को दे दी। बड़ी चालाकी से चोरी दिखाने के लिए मकान की छत पर  लगे दरवाजे की कुंडी तोड़ दी गई। छह दिसम्बर की सुबह को सबसे लेट शिवानी ही सो कर उठी थी ,जैसे कोई शक नहीं हो।

घर में कोहराम मचा हुआ था और शिवानी अनजान बनी हुई थी। उसे लगा कि उसकी योजना पूरी तरह कामयाब हो गई है, लेकिन हुआ उल्टा। पुलिस ने सचिन की पत्नी शिवानी व उसके प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।