अंततः स्पाइन रोड बाधितों को मिली जमीन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण की स्पाइन रोड परियोजना से बाधित लोगों को आखिरकार राहत मिल गई। सोमवार को 78 परियोजना प्रभावितों को प्राधिकरण के पेठ नँबर 11 में 1250 वर्ग फीट के प्लॉट बांटे गए। चिंचवड़ के कृष्णानगर के क्रीड़ा संकुल में प्लॉट का ड्रा निकाला गया। महापौर राहुल जाधव औऱ विधायक महेश लांडगे समेत परियोजना से बाधित परिवार इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
[amazon_link asins=’B077L4X3PN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7942065b-a9f2-11e8-9127-bde32cbd565b’]
पुणे-नासिक और पुणे-मुंबई महामार्ग को जोड़ने के लिहाज से प्राधिकरण ने स्पाइन रोड विकसित किया है। इस परियोजना से तलवड़े, त्रिवेणीनगर के 78 लोगों की 52 से 60 मीटर और 128 लोगों की 75 मीटर जमीन बाधित हुई, कई लोग बेघर हुए। इन लोगों मुआवजा दिलाने के लिए विधायक महेश लांडगे पिंपरी मनपा और प्राधिकरण से लगातार फॉलोअप ले रहे थे। प्राधिकरण ने सेक्टर नँबर दो में इसके लिए प्लॉट आरक्षित किया और 500, 750 औऱ 1000 वर्ग फ़ीट जमीन देने की तैयारी दर्शायी थी।
[amazon_link asins=’B076H51BL9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6fe2bb85-a9f2-11e8-a4be-b7b9d0a28c29′]
इस पर आपत्ति जताते हुए विधायक लांडगे ने 13 अगस्त को ज्यादा क्षेत्र के प्लॉट की मांग की। इसके अनुसार पेठ क्रमांक 11 में 1250 वर्ग फ़ीट क्षेत्र के प्लॉट देने का फैसला किया गया। पिंपरी मनपा ने इसके लिए प्राधिकरण को 16. 52 करोड़ रुपए पहले ही अदा किए हैं। तत्कालीन नगरसेवक सुरेश म्हेत्रे, अरुणा भालेकर भी प्रभावितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास में जुटे थे। सोमवार को पहले चरण में 78 बाधितों को ड्रा के जरिए प्लॉट आबंटित किये गये। दो से तीन माह में उन्हें कब्जा मिल सकेगा।बचे हुए लोगों को भी जल्द ही प्लॉट आबंटित होंगे, यह विश्वास विधायक महेश लांडगे ने जताया है।