सभी को एक-समान मान-सम्मान देना चाहिए : गिरीश बापट

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  समाज व घर में सभी को एक-समान मान-सम्मान देना चाहिए। पुरानी सोच से बाहर निकलने के साथ महिलाओं पर अधिकार न जताते हुए उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हें मान-सम्मान देना चाहिए। यही महात्मा बसवेश्वर को पसंद है। यह विचार पालकमंत्री गिरीश बापट ने व्यक्त किए। वे वीरशैव भूषण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

महात्मा बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र वीरशैव लिंगायत संघटना पुणे व लिंगायत संघर्ष समिति की तरफ से यह कार्यक्रम हुआ। बाजीराव रोड पर महात्मा बसवेश्वर चौक में आयोजित कार्यक्रम में पालकमंत्री गिरीश बापट के अलावा सीनियर जर्नलिस्ट उत्तम कांबले, सुनील रुकारी, नरेंद्र व्यवहारे, आशीष व्यवहारे व लिंगायत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस मौके पर सुनील रुकारी के हाथों कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के जनरल डायरेक्टर डॉ। यशवंत बा। सोनटक्के को वीरशैव भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रभाकर स्वामी, शंकरराव वैध, सदाशिव कंठाले, सुनील कसबेकर को गिरीश बापट के हाथों वीरशैव गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीनियर विचारक और पत्रकार उत्तम कांबले का महात्मा बसवेश्वर विषय पर व्याख्यान हुआ। सूत्र संचालन शैलेजा कुंबरदरे ने किया जबकि अनिल वृद्रके ने आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र व्यवहारे ने किया।