सीपीईसी का नए क्षेत्रों में हो रहा है विस्तार : चीन के उप राष्ट्रपति

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान दौरे पर आए चीन के उप राष्ट्रपति वांग किशान ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर (सीपीईसी) तेजी से कई अन्य क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने संकल्प जताया कि दोनों सहयोगी देश एक-दूसरे के आपसी हितों की रक्षा करते रहेंगे।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को वांग ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए। चकलाला एयरबेस पर आने के तुरंत बाद वांग ने पाकिस्तान-चीन संस्थान द्वारा आयोजित ‘फ्रेंड्स ऑफ सिल्क रोड’ सम्मेलन को संबोधित किया।

सीपीईसी की प्रगति और हाल ही में लांच हुए इसके दूसरे चरण पर अपना मूल्यांकन साझा करते हुए चीन के उप राष्ट्रपति ने कहा, “सीपीईसी ने पिछले पांच सालों में बहुत प्रगति की है..सीपीईसी औद्योगिक पार्को और आजीविका वाले नए क्षेत्रों में अपनी प्राथमिकता से तेजी से विस्तार कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “सीपीईसी नए परिणाम लाएगा और पाकिस्तान के सामाजिक और आर्थिक विकास तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास में नई गति लाएगा।” ‘मुश्किल समय में’ पाकिस्तान द्वारा चीन को सहयोग करने की याद करते हुए वांग ने कहा कि बीजिंग ने भी इस्लामाबाद के हितों के मुद्दों पर हमेशा उसका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के परिदृश्य में चाहे जो भी बदलाव आ जाए, चीन और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे के घनिष्ठ भाई बने रहेंगे और एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे। रविवार को राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने पाकिस्तान-चीन संबंधों को बढ़ावा देने में वांग की सेवाओं के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया।