Mahavikas Aghadi Ministry Expand : ठाकरे सरकार में ‘आदित्य’, पहले मंत्रिमंडल विस्तार में लेंगे ‘शपथ’  

मुंबई- समाचार ऑनलाइन- आज राज्य की महाविकास सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, जिसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की नई कैबिनेट और राज्यमंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आज आदित्य ठाकरे को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलेगी. इसलिए आदित्य ठाकरे आज के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले सकते हैं। हालाँकि आज देखने वाली बात यह भी होगी कि, महाविकास कैबिनेट में आदित्य के साथ-साथ कितने और युवा चेहरों को मौका मिलेगा. क्योंकि, एनसीपी ने युवाओं को मौका देने के संकेत दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शिवसेना के 13 मंत्री मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेंगे, इसमें 10 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री शामिल होंगे। वहीं एनसीपी के 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें 10 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्रियों का समावेश हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के 12 मंत्री भी शपथ लेंगे, इनमें 10 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री शामिल हैं. कैबिनेट का विस्तार करने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यरी सोमवार को दोपहर 1 बजे मुंबई के विधान सभा के प्रांगण में नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात राजभवन में नए शिवसेना मंत्रियों के नामों की सूची भेजी है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी है. शिवसेना, आदित्य को लेकर अब तक गोपनीयता बनाए हुए है. राज्यपाल को भेजी गई सूची में, कैबिनेट मंत्री के रूप में आदित्य ठाकरे का नाम सबसे आखिरी में रखा गया है.

साथ ही, तीन निर्दलीय विधायकों- अब्दुल सत्तार, शंकरराव गडाख, बच्चू कडू और राजेंद्र पाटिल- यड्रावकर को शिवसेना कोटे से मंत्रिमंडल में मंत्रीपद मिलेगा. गडाख कैबिनेट मंत्री, जबकि बच्चू कडू और राजेंद्र पाटिल राज्य मंत्री होंगे. इस बीच, शिवसेना ने पूर्व मंत्री तानाजी सावंत का पत्ता काट दिया है.