विस्फोट से दहला काबुल, 10 की मौत 

काबुल : समाचार एजेंसी – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीती रात हुए एक भीषण विस्फोट में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह एक आतंकी हमला था। घायलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है।  गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत राहिमी ने पूर्वी काबुल में एक विस्फोट की पुष्टि की है, जबकि मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

अफगानिस्तान के आंतरिका मत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने अलजजीरा से बात करते हुए कहा कि यह हमला एक ब्रिटिश सिक्योरिटी कॉन्ट्रेक्टर ग्रुप जी4एस के परिसर के नजदीक हुआ था। यह इलाका अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित है। इससे पहले भी काबुल में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 50 से अधिक की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घायल हो गए थे।

उस वक़्त काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया था कि हमले के पीड़ित दुर्भाग्यवश धार्मिक विद्वान थे। जो पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए थे। इस पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘इस्लामी मूल्यों और पैगंबर मोहम्मद के अनुयायियों पर हमला’ बताया था।