विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान 14 मिनट तक रहा लापता

पुणे समाचार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान करीब 14 मिनट तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की पहुंच से बाहर बना रहा। सुषमा ने अपराह्न् 2.08 बजे मॉरीशस में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद विमान ने माले वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के साथ 4.44 बजे संपर्क स्थापित किया, लेकिन विमान मॉरीशस हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद मॉरीशस एटीसी से संपर्क नहीं कर सका।

बयान में कहा गया है कि मॉरीशस द्वारा ‘इनसेरफा’ अलार्म की घोषणा की गई। इस अनिश्चितता का मतलब है कि विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है। विमान ने 4.58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क स्थापित किया और उतर गया।