सालभर के लिए पर्याप्त पानी नदी में छोड़ा

पुणे। समाचार ऑनलाइन – लगातार जारी मूसलाधार बारिश के चलते समस्त पुणे शहर की प्यास बुझाने वाले खड़कवासला बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस साल बारिश के मौसम में अब तक बांध से पुणेकरों को सालभर के लिए पर्याप्त इतना पानी नदी में छोड़ा गया है।जलसंपदा विभाग की मानें तो अभी तक 14 टीएमसी पानी मुठा नदी में पानी छोड़ दिया गया है। पुणे शहर ने  गत साल पीने के लिए 18 टीएमसी पानी लिया था। पहले 15 से 16 टीएमसी पानी लिया जाता था।

पुणे की प्यास बुझाने वाले खड़कवासला बांध श्रृंखला के चारों बांध शतप्रतिशत भर गए हैं। नतीजन सभी बांध क्षेत्रों में हुई बारिश का पानी सीधे नदी में छोड़ना पड़ रहा है। आज सुबह से 27 हजार 203 क्‍युसेक पानी मुठा नदी में छोड़ा जा रहा है। बारिश का जोर कम होने से नदी में छोड़े जा रहे पानी का प्रवाह कम हो गया है। पुणे जलसंपदा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार खडकवासला बांध से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अब 27 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बंडगार्डन में मुला, मुलशी व पवना नदी का पानी एकत्र होता है। यहां का जलस्तर सवा लाख क्यूसेक तक पहुंचा था। पवना और मुलशी बांध से पानी छोड़ना रोक दिया गया। उसी में बारिश का जोर भी कम हो गया इससे यहां का जलस्तर 31 हजार क्यूसेक तक कम हो गई है। बांध में थोड़ी जगह बचाने के लिए आज सुबह पवना और मुलशी बांध से पुनः पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।