बिजली आपूर्ति खंडित होने से चरमराई जलापूर्ति

पुणे : समाचार ऑनलाइन – रावेत के अशुद्ध वाटर लिफ्टिंग सेंटर में मंगलवार को बिजली आपूर्ति खंडित होने से पूरे पिंपरी चिंचवड़ शहर की जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। इस समस्या के चलते आज शाम के अलावा कल (बुधवार) भी शहर की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए मनपा जलापूर्ति विभाग ने शहरवासियों से पानी की बचत करने और सोच समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है।

मावल तालुका स्थित पवना बांध से समूचे पिंपरी चिंचवड शहर में जलापूर्ति की जाती है। रावेत स्थित पवना नदी पर बने बंधारे से अशुद्ध जल उठाया जाता है। सेक्टर नँबर 23 में शुद्धिकरण प्रक्रिया करने के बाद शहरभर उसकी आपूर्ति की जाती है। मंगलवार को रावेत के वाटर लिफ्टिंग सेंटर में बिजली की आपूर्ति करनेवाले एमएसइडीएल के मीटरिंग कियॉस्क में गड़बड़ी आ गई। इससे पूरी पंपिंग सिस्टम ठप्प पड़ गई। इसका असर दोपहर से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर हुआ। कल सुबह की जलापूर्ति व्यवस्था भी गड़बड़ाई रहेगी। एमएसइडीएल द्वारा तत्काल दुरुस्ती कार्य शुरू कर दिया गया है। जलापूर्ति और बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।