कंपनी की एक गलती की वजह से पूरी दुनिया में 9 घंटे तक ठप रहे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप

समाचार ऑनलाइन – बुधवार की शाम से आधी रात तक पूरी दुनिया मे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स परेशान रहे। वहीं ट्विटर पर भी कई लोगों को डायरेक्ट मैसेजिंग में दिक्कत आ रही थी। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने के बाद पूरी दुनिया के यूजर्स ने शिकायतें की, हालांकि 9 घंटे तक ठप रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवा शुरू हो गई है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर हुआ क्या था कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम तीनों एक साथ ठप हो गए थे। आइए जानते हैं…

क्या हो रही थी परेशानी

फेसबुक पर जहां कोई भी अपलोड नहीं हो रही थी, वहीं इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रहा था। इसके अलावा व्हाटसएप पर लोग मैसेज और फोटो/वीडियो भेज तो पा रहे थे लेकिन डाउनलोडिंग नहीं हो रही थी। व्हाट्सएप पर कोई भी फाइल डाउनलोड करने पर नेटवर्क एरर बता रहा था, जबकि नेटवर्क में कोई समस्या नहीं थी। एयरटेल ने खुद ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी पुष्टि की है। फेसबुक के यूजर्स पर फीड में फोटो या वीडियो नहीं देख पा रहे थे।