फेसबुक पर की दोस्ती फिर कारोबार के नाम पर लगाई 25 लाख की चपत

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

फेसबुक पर दोस्ती कर प्यार, मोहब्बत के नाम पर, गिफ्ट के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, मगर इस दोस्ती की आड़ में कारोबार के नाम पर धोखाधड़ी होने लगी है। मुंबई के एक कारोबारी को फेसबुक की दोस्ती ने 25 लाख रुपए की चपत लगा दी है। उमेश अमृतलाल पड्या (53, निवासी शांति भुवन, वि़ प़ मार्ग, गिरगाव) ऐसा इन धोखाधड़ी का शिकार बने कारोबारी का नाम है।

इसी साल के मार्च में कारोबारी उमेश की फेसबुक पर तीन लोगों के साथ दोस्ती हुई। उन्होंने उन्हें ब्रायन केमिकल की खरीदफरोख्त में काफी मुनाफा रहने का झांसा दिया। उनके कहने में आकर उमेश ने ब्रायन खरीदी की तैयारी दर्शायी और उनके बताए हुए बैंक एकाउंट में 25 लाख 62 हजार रुपए जमा कराए। इसके बदले में उन्होंने पुजारी हर्बल कंपनी की फर्जी रसीद भेज दी, मगर केमिकल का माल अब तक नहीं भेजा। फेसबुक पर संपर्क करने की कोशिश करने पर वह एकाउंट फर्जी पाया गया। आखिर में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।