मुंबई जेट एयरवेज में धमाका करने की साजिश नाकाम : संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया  गया है। बताया जा रहा कि वह फोन पर किसी से विमान को उड़ाने की बात कर रहा था,जिसके चलते उसे सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध की पहचान जे पोद्दार के रूप में हुई है और उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अपनी सीट पर बैठने के बाद पोद्दार ने रुमाल से अपना चेहरा ढंका और अपने फोन से वाट्सऐप मैसेज भेजने लगा। उसके बगल में बैठे यात्री को उसका मुंह पर कपड़ा बांधना संदिग्ध लगा। उसने पोद्दार द्वारा भेजे जा रहे मैसेज को पढ़ लिया। एक मैसेज में लिखा था- विमान में आतंकी हैं। मैं महिलाओं के दिलों को तोड़ने वाला हूं। उसने इसकी जानकारी तुरंत केबिन क्रू को दी। जिसने पायलट को यात्री के मैसेज के बारे में बताया इसके बाद एयरलाइन सिक्योरिटी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इसकी सूचना दी गई। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत पोद्दार को हिरासत में लिया और उसे विमान से नीचे उतार दिया। पोद्दार को जेट एयरवेज की फ्लाइट से कोलकाता से मुंबई जाना था।

पोद्दार के पास से मिले बैग की दोबारा जांच की गई, लेकिन उसमें से कुछ नहीं मिला। पोद्दार ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था। पोद्दार को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया गया है।इस घटना के कारण जेट फ्लाइट 9W 472 जिसे कि 9.15 बजे उड़ान भरनी थी उसने 1 घंटे और 10 मिनट की देरी से उड़ान भरी।