हेलमेट चेकिंग में पकड़ाया गया एटीएस का फर्जी अधिकारी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – हेलमेट चेकिंग के दौरान एटीएस के एक फर्जी अधिकारी का भंडाफोड़ हुआ है। स्वारगेट परिसर में की गई इस कार्रवाई में विवेक रामराव खतोड़े निवासी सिंहगढ़ रोड, पुणे नामक आरोपी को स्वारगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से महाराष्ट्र पुलिस का लोगो और एटीएस के नामोल्लेख रहा आई कार्ड बरामद किया गया है। उसके खिलाफ दत्तवाडी ट्रैफिक विभाग के हवलदार तानाजी शिंदे ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे पुलिस की ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट का इस्तेमाल न करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्वारगेट परिसर में दत्तवाड़ी ट्रैफिक पुलिस की टीम हेलमेट चेकिंग में जुटी थी। तब वहां दोपहिया से पहुंचे विवेक खतोड़े को सावरकर स्मारक के पास रोका गया था। जब उसे बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने के लिए जुर्माना देने को उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र दिखाया। जब ट्रैफिक पुलिस को उस पर शक हुआ, और उससे पूछताछ की तो उसका भंडाफोड़ हो गया। उसे तुरंत हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया।