येवलेवाडी में बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के येवलेवाडी में कन्स्टक्शन प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान डक्ट में गिरकर मजदूर की मौत होने की घटना हुई,  इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। कुपेंद्र साईबन्ना त्यागी (अजमेरा पार्क, कोंढवा) नामक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अनिल श्रीमंत बनसोडे (35, बिबवेवाडी) नामक मजदूर की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस नाईक देवानंद विष्णु धोत्रे ने शिकायत दर्ज करवायी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार येवलेवाडी में अकीब मंजिल इन तीन मंजिला बिल्डिंग में काम शुरु है।

यहां अनिल बनसोडे काम करता था। 23 फरवरी को दूसरे मंजिला के खाली डक्ट में तीसरे मंजिला से खड़े होकर शरणप्पा हंदगी को लोहे की सलाखें दे रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। यहां मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई उपाययोजना नहीं की गई। लापरवाही करने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वी.वी. वाडकर कर रहे हैं।