व्यापार सेस को रेगुलेशन फ्री करने के निर्णय का फाम ने स्वागत किया

पुणे : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न विपणन (विकास व विनियन) अधिनियम, 1963 में और सुधार करने के लिए 25 अक्टूबर 2018 को जारी वर्ष 2018 के सर्कुलर क्रमांक 24 के अनुसार महाराष्ट्र व्यापार सेस को नियमन मुक्‍त करने राज्यपाल व महाराष्ट्र सरकार के निर्णय को फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाम) द्वारा स्वागत किया गर्या।

जिस तरह से कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर के बाहर के व्यापार को रेगुलेशन फ्री किया गया है।उसी तरह से कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अंतर्गत परिसर बिजनेस को रेगुलेशन फ्री करने की हम लगातार मांग करते आ रहे हैं। जीएसटी लागू होने के बाद एक राष्ट्र एक कर के कांसेप्ट पर स्थानीय कर, मार्केट सेस, देखभाल कर रद्द किया जाना था।वह अब तक रद्द नहीं हुआ है। कई राज्यों में ये कर रद्द कर दिए गए हैं।उ सी तरह से महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न बाजार समिति में मार्केट सेस, देखभाल कर रद्द करने की मांग फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाम) के सीनियर डिप्टी प्रेसीडेंट राजेश शाह ने मुख्यमंत्री से की है।