मशहूर डायरेक्टर ‘रोहित शेट्टी’ ने आर्थिक तंगी की वजह से कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस की साड़िया प्रेस की तो कभी बने स्पॉट बॉय

समाचार ऑनलाइन – कब किसके दिन बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कहा जाता है ना हर किसी की कभी-ना-कभी तकदीर पलटती ही है. आज हम ऐसे ही शख्स की बात करने जा रहे हैं, जिसने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत बदल ली. आज वो इन्सान फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गया है, जो एक जमाने में ऐक्ट्रेसस के कपड़े प्रेस किया करता था. अब बता दें की वो शख्स कोई और नहीं बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी है.

एक्ट्रेस के कपड़े प्रेस किए

रोहित शेट्टी वो ही शख्स है जिन्होंने गरीबी के दिन भी देखे हैं. आर्थिक तंगी से जूझते रोहित पैसों के लिए फिल्म के सेट पर कभी एक्ट्रेस तब्बू की साड़िया प्रेस की हैं तो कभी काजोल के स्पॉटबॉय बनकर उनके आगे पीछे चले हैं.

आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं

लेकिन अब रोहित शेट्टी किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं, उनका नाम ही उनकी फिल्मों को हिट करने के लिए काफी है. एक्शन… रोमांस… कॉमेडी… गाने… मतलब वो पूरे मसाले जो किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए जरूरी होते हैं, उन सभी का इस्तेमाल रोहित अपनी फिल्मों में करते हैं. उनकी फिल्मों में उड़ती हुई कारों के दृश्यों से तो हर कोई वाकिफ है. आज वे ही सीन मानो रोहित शेट्टी की फिल्मों की पहचान ही बन गए हैं.

फिल्म ‘गोलमाल’ व ‘सिंघम’ से बनी साख

गोलमाल सीरिज के बाद से रोहित लोकप्रिय हो गए. रोहित ने अपनी एक्शन फिल्म ‘सिंघम’ में भी अपनी साख को बनाए रखा है. गोलमाल सीरिज यह शेट्टी के करियर की सबसे सफल मूवी साबित हुई थी, जो बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. बता दे कि रोहित ने एक डायरेक्टर के रूप में अपना करियर 2003 में जमीन से शुरू किया था, जिसमें अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग की थी. जमीन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई थी.

पिता की मौत के बाद झेली आर्थिक तंगी

गौरतलब है कि रोहित के पिता एम. बी. शेट्टी हिन्दी और कन्नङ फिल्मों के विख्यात फाइट मास्टर थे. उनकी मौत के बाद उनकी चार बहनों और माँ को सम्भालने की जवाबदारी रोहित पर आ गयी थी. इसलिए रोहित ने अपनी पढाई भी बीच में ही छोड़ दी थी.