किडनी फेल होने से फेमस टीवी एक्टर की मौत, सलमान खान से भी नहीं मिली थी आर्थिक मदद 

 

मुंबई, 24 नवंबर : टेलीविज़न वर्ल्ड के लिए एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।अभिनेता आशीष रॉय का निधन हो गया है।  वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।  किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई है।  पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उन्हें आर्थिक तंगी भी थी।  इसलिए उन्हें बीमारी के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा।

ससुराल सिमर का के साथ कई टेलीविजन सीरियल के जरिये वह घर घर में अपनी अपनी पहचान बना चुके थे।  पैसों की तंगी की वजह से उनका सही इलाज नहीं हो रहा था।  उन्होंने फेसबुक के जरिये एक दोस्त से मदद मांगी थी।

एक इंटरव्यू में आशीष रॉय ने बताया था कि उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरुरत है।  नहीं तो  डॉक्टर इलाज बंद कर देंगे।  आशीष रॉय को एक कॉलेज बॉय ने मदद की थी।  उन्होंने सलमान खान से भी मदद मांगी थी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

55 वर्षीय अभिनेता ने 6 महीने पहले फसबूक के जरिये डायलिसिस के बारे में जानकारी देते हुए मदद की अपील की थी।  उस वक़्त कई लोगों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी।  उस वक़्त उन्होंने बताया था कि उनके साथ कोई नहीं है।  इस दौरान फिल्म मेकर हंसल मेहता ने मदद करते हुए अन्य लोगों से मदद की अपील की थी।

आशीष रॉय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो, होम डिलीवरी, मेरा पहला प्यार जैसा  था. इसके साथ ही वह रिमिक्स, मेरे आंगन में और Mrs & Mr. शर्मा अलाहाबादवाले सीरियल में काम किया था।