शानदार कलाइमेक्स, बेहतरीन डायलॉग्स और थ्रिलर-सस्पेंस से भरी हैं फिल्म ‘बदला’ 

फिल्म – बदला 
ड्रामा/थ्रिलर 
निर्देशक: सुजॉय घोष
स्टारकास्ट – अभिताभ बच्चन, तापसी पन्नू आदि 

 रेटिंग – 3.5

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन (असित मंडल) – अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर से भरी फिल्म ‘बदला’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बाद से ही क्रिटिक्स व दर्शकों का का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पिंक मूवी के बाद अभिताभ-तापसी की जोड़ी फिर से एक बाद पर्दे पर आयी है।  सुजॉय घोष द्वारा निर्देशक ये एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म की निर्माता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं।

कहानी – 

फिल्म में एक दिन अचानक से तापसी पन्नू के पति अर्जुन का मर्डर हो जाता है और हत्या का आरोप तापसी पन्नू पर ही लगता है। जिसके बाद इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू से केवल तीन सवाल पूछते हैं। इन तीन सवालों पर ही टिकी है ‘बदला’ फिल्म की कहानी। फिल्म में अमिताभ बच्चन बादल गुप्ता नाम के वकील का रोल निभा रहे हैं जबकि तापसी पन्नू नैना सेठी नाम की लड़की के रोल में हैं।  फिल्म की कहानी मजबूत है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी और बोर नहीं करेगी। फिल्म में तापसी पन्नू अभिताभ की क्लाइंट हैं। अमिताभ बच्चन फिल्म में ऐसे वकील का रोल निभा रहे हैं जो अपने काम को लेकर बहुत पक्का है और 40 साल में एक भी केस नहीं हारे हैं। वो अपने पास आए केस की हर पहलू से खुद जांच करते हैं। इस फिल्म की कहानी स्पेनिश फिल्म कॉन्ट्राटिएंपो (द इंविजिबल गेस्ट) मतलब ऐसा मेहमान जो दिखाई नहीं देता पर आधारित है।

Image result for taapsee pannu badla movie pictures

एक्टिंग – 

‘बदला’ फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। ट्रेलर को देखने के बाद लोग हैरान रह गए थे वजह थी तापसी पन्नू के एक्सप्रेशन्स। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म में कमाल कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि जिस तरह से बिग बी ने फिल्म में डायलॉग बोले वह काबिले-तारीफ हैं।

फिल्म क्यों देखें – 

‘बदला’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है ऐसी फिल्मों में अच्छा सस्पेंस फिल्म को और भी बेहतर बनता है। इस फिल्म में अमिताभ और तापसी की एक्टिंग शानदार है जिसकी सब तरफ चर्चा हो रही है । फिल्म की कहानी व डायलॉग्स दमदार है इसलिए अगर आप मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के शौकीन हैं तो यक़ीनन ‘बदला’ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

Image result for badla poster

क्यों न देखें –

एक्टिंग,सस्पेंस और स्टोरी के लिहाज से ‘बदला’ एक शानदार फिल्म है, लेकिन अगर आप कुछ लाइट मूड फिल्म देखना चाहते हैं या सस्पेंस फिल्मों के शौकीन नहीं हैं तो ‘बदला’ आपके लिए नहीं है। सस्पेंस फिल्मों की उम्र कम होती है क्यूंकि एक बार मिस्ट्री का राज खुल जाने के बाद फिल्म देखने का कोई खास मजा नहीं रहता इसलिए भी फिल्म इस पॉइंट्स पर मार खा सकती है।

डायलॉग और गीत संगीत-

फिल्म बदला के डायलॉग दमदार है जिनमें अमिताभ बच्चन की आवाज और भी जान डाल देती है फिल्म के टाइटल की टैग लाइन ‘ हर बार माफ़ कर देना सही नहीं होता’ काफी पॉपुलर हो रही है। राज वसंत द्वारा लिखे डायलॉग असरदार हैं। फिल्म बदला का म्यूजिक दिया है अमाल मालिक,अनुपम रॉय और क्लिंटन सिराजो ने जो की साधारण है। फिल्म में कुल 5  गाने हैं जिनमें’ क्यों रब्बा’ अच्छा है और सुना जा रहा है।

Badla Movie Review in Hindi

फिल्म का पूरा मज़ा कलाइमेक्स में है। फिल्म का कलाइमेक्स इस तरह से बनाया गया है कि फिल्म देखते वक़्त दर्शकों का मुँह खुला का खुला रह जायेगा । दर्शक अपनी सीटों पर स्तब्ध रह जायेंगे । मर्डर मिस्ट्री फिल्मों में कलाइमेक्स सबसे अहम् होता है और ‘बदला’ फिल्म का कलाइमेक्स शानदार है।  फिल्म आपको एन्ड तक बांध कर रखेगी। पुणे समाचार की ओर से फिल्म को 3.5 स्टार दिया जाता है।