किसान आत्महत्या: पीड़ित परिवार से मिले शरद पवार 


उस्मानाबाद : समाचार ऑनलाइन –
जिले के कसबे तड़वले गांव के निवासी किसान दिलीप ढवले ने कंपनी द्वारा किए गए अन्याय से नाराज होकर सोमवार को आत्महत्या कर ली। उनकी जेब में एक कागज मिला है।

मंगलवार को जब उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार के दौरे पर आए शरद पवार को दिलीप ढवले नामक किसान दौरे आत्महत्या करने की घटना पता चली, तो उन्होंने प्रचार सभा शुरू होने के पहले मृत किसान दिलीप ढवले के परिवार से  कसबे-तड़वले गांव जाकर मुलाकात की व धीरज दिया।

दिलीप के भाई राजेंद्र ढवले ने सभी दस्तावेज शरद पवार को दिखाए। इस पर पवार ने कहा कि मृत किसान दिलीप ढवले पर कंपनी द्वारा अन्याय हुआ है। उन्हें सही न्याय मिलना जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र मददत करने तथा दिलीप के बेटे को नौकरी दिलवाने का वादा किया व पीड़ित किसान के सभी दस्तावेज मांग कर सभी प्रकार की सहायता करने का वादा किया तथा दिलीप के बेटे को उसकी मां को संभालने को कहा।

इस समय एनसीपी के नेता डॉ। पदमसिंह पाटिल, विधायक, राणा पाटिल, विधायक विक्रम काले व ढवले परिवार उपस्थित था।