मारपीट मामले में फरार पिता-पुत्र को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया 

निगड़ी : समाचार ऑनलाइन – मारपीट के मामले में दो महीने से फरार पिता-पुत्र को क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई सुतारवाड़ी, घोटावडे फाटा में की गई। दोनों के खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश महादू रणदिवे (उम्र 43 वर्ष) व सूरज प्रकाश रणदिवे (उम्र 22 वर्ष, नि.दोनों- नंदनवन हाउसिंग सोसायटी, घरकुल, चिखली) के रूप में की गई है।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर काटे से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पिता-पुत्र पर निगड़ी पुलिस स्टेशन में मारपीट का केस दर्ज है। दोनों केस दर्ज होने के बाद से फरार थे। दोनों फरार आरोपियों के सुतारवाड़ी के घोटावडे फाटा में पहचान छिपाकर रहने की जानकारी पुलिस नाईक फारुक मुल्‍ला को मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घोटावडे फाटा चौक में पिता-पुत्र की तलाश शुरू की। पुलिस को देखकर प्रकाश रणदिवे भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।इस मामले में पिता-पुत्र से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अपनी पहचान छिपाकर उस परिसर में रह रहे थे।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रकाश से कोई मिलने आने वाला है। पुलिस ने मिलने आए युवक को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह प्रकाश का बेटा मारपीट मामले का दूसरा आरोपी है।दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए निगड़ी पुलिस को सौंप दिया गया।
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट-2 दो के पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल कदम, असिस्टेंट पुलिस फौजदार संपत निकम, प्रवीण दले, फारुक मुल्‍ला, जमीर तांबोली व नितिन बहिरट की टीम ने की।