बोट पलटने से उजनी में डूबकर पिता- पुत्र की मौत

सोलापुर। उजनी डैम क्षेत्र में वांगी परिसर में सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। यहां के जलाशय में बोटिंग के दौरान जरूरी एहतियातन सुविधा नहीं रहने से सैलानियों की जान खतरे में आ गई है। इसका उदाहरण है रविवार की दोपहर में घटी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें बोट पलट जाने से पिता-पुत्र की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोटिंग के दौरान सेल्फी लेते वक्त बोट का संतुलन बिगड़ गया औऱ वह पलट गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। बोट में सवार महिला और उसकी बेटी को बचाने में सफलता मिली है।
इस हादसे में मरनेवालों के नाम विकास गोपाल शेंडगे, (39) व और उनका पुत्र अजिंक्य विकास शेंडगे (13, निवासी गुरुनगर, अकलुज) है। इस हादसे में विकास की पत्नी स्वाती, बेटी अंजली को बचाने में मछलीमारों को सफलता मिली है। अकलूज निवासी शेंडगे परिवार करमाला तालुका के केम में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे। इसके बाद वे वांगी नँबर 3 में सातव नामक अपने दोस्त के पास गए। यहां से उजनी जलाशय में बोटिंग करने गए। बोटिंग के दौरान सेल्फी निकालते वक्त बोट का संतुलन बिगड़ गया और बोट पलट गई। बोट में सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों और मछलीमारों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इसमें वे स्वाति और अंजली को बचाने में सफल रहे लेकिन विकास और अजिंक्य की डूब जाने से मौत हो गई।