सूप में खून लगा रुई मिलने के मामले में एफडीए ने जहांगीर हॉस्पिटल पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में मरीज को दिए गए सूप में खून लगा रुई का गोला मिलने के मामले में हॉस्पिटल ने  अन्न व औषध प्रशासन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है । इसके साथ ही हॉस्पिटल के कैंटीन की जांच करने के बाद जरुरी कमियों को ठीक करने का नोटिस भेजा है ।
मरीज के परिजनों ने घटना का वीडियो बनाया 
मिली जानकारी के अनुसार जहांगीर हॉस्पिटल में एक मरीज को सूप दिया गया था । लेकिन इस सूप में खून लगा रुई का दो गोला मिला। मरीज के परिजनों ने इसका वीडियो बना कर इस पुरे मामले को सामने लाया था । इस मामले के सामने आने के बाद मरीज के परिजनों ने मरीजों को दिए जाने वाले खाने पर सवाल खड़े किये हैं । सूप में खून लगा रुई का गोला मिलने से मरीज को गहरा धक्का लगा । उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तब परिजनों ने इसका वीडियो बना लिया। इस मामले को लेकर हर तरफ से इसकी निंदा की जा रही है ।
एफडीए के अधिकारियों ने कैंटीन की जांच की 
इस मामले  में मोहम्मदवाड़ी के महेश सातपुते ने एफडीए से इसकी शिकायत की । इसके बाद एफडीए के अधिकारियों ने कैंटीन की जांच की । जांच के दौरान कैंटीन में गंदगी का साम्राज्य नज़र आया । मरीजों और और अन्य प्रदार्थ तैयार करने के लिए एक ही किचन का इस्तेमाल किया जाता है । कैंटीन की गंदगी को लेकर अन्न सुरक्षा अधिकारी पी.एस. काकड़े ने पुणे विभागीय सहआयुक्त सुरेश देशमुख के समक्ष केस दर्ज कराया है । बुधवार को हॉस्पिटल प्रशासन को इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था । हॉस्पिटल का पक्ष सुनने के बाद एफडीए ने हॉस्पिटल प्रशासन पर 1 लाख रुपए का दंड लगाया है ।