किसानों का उग्र आंदोलन, सड़कों पर फिर फेंका दूध

पुणे | समाचार ऑनलाइन

दूध में 5 रुपए अनुदान मिलने के लिए राज्यभर में किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जा रहा है। देर रात से दूध की गाड़ियां रोककर सड़कों पर दूध फेंकने की घटना घटी। तड़के दो बजे पुणे में पांच गाड़ियां की तोड़फोड़ की गई। नवले पुल और हडपसर इलारे में आंदोलनकारियों ने गाड़िया तोड़ी।

स्वाभिमानी किसान संगठन द्वारा क्रांति, माऊली, कृष्णाई, मातोश्री और सोनई दूध संघ को काफी बड़ा नुकसान किया गया। इन संस्थाओं के दूध संकलन की गाड़ियों की आंदोलनकारियों ने दूध सड़क पर फेंककर अपना आक्रोश प्रकट किया।

राज्य की सहकारी और निजी दूध उत्पादक संघ ने किसानों को गाय के दूध को प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाकर देना का निर्णय लिया है। लेकिन इस कीमत दर को अवैध मानते हुए आज राज्यभर में स्वाभिमानी किसान संगठन ने आज से मुंबई में दूध नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है। राज्यभर से मुंबई में जानेवाली दूध की गाड़ियों को रोका गया और तोड़फोड़ की गई।