FIFA: फिर नहीं चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना वर्ल्डकप से बाहर

फीफा वर्ल्डकप 2018 के पहले नॉकआउट मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फ्रांस की जीत में युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, एम्बाप्पे ने दो गोल किये। कजान ऐरेना में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनाल्टी पर गोल किया जबकि बेंजामिन पावर्ड ने भी एक गोल किया।

वहीं, दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी की अगुवाई में खेल रही अर्जेंटीना टीम के लिए एंजेल डी मारिया, गेब्रियल मकाडरे और सर्जियो अगुएरो ने गोल दागे।
मैच के नौवें मिनट में फ्रांस को मैच की पहली फ्री-किक मिली। स्टार फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन ने शानदार फ्री-किक ली, लेकिन वह गेंद को क्रॉसबार पर मार बैठे। इसके दो मिनट बाद फ्रांस को पेनल्टी मिला, जिस पर ग्रीजमैन ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

खेल के 41वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया ने करीब 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद अनुभवी मिडफील्डर एवर बानेगा ने 48वें मिनट में फ्री-किक पर बेहतरीन क्रॉस दिया और बॉक्स के भीतर गेंद मेसी को मिली, मेसी ने गोल की ओर शॉट मारा लेकिन गेंद गेब्रियल मकाडरे के पांव से लगकर गोल में चली गई। मैच में अर्जेंटीना के 2-1 से अप्रत्याशित बढ़त बनाने के नौ मिनट बाद फ्रांस के डिफेंडर बेंजामिन पावर्ड ने बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी।

बराबरी का गोल दागने के बाद फ्रांस ने दोबारा मैच पर अपनी पकड़ बना ली और 64वें मिनट में एम्बाप्पे ने अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। मैच के 68वें मिनट में एम्बाप्पे ने एक बार फिर तेजी दिखाई और बॉक्स के दाईं छोर पर मिले पास को गोल में डालकर फ्रांस की बढ़त को 4-2 कर दिया। इसके बाद मैच में वापसी को आतुर अर्जेंटीना के इंजुरी टाइम ने 93वें मिनट में मेसी ने दाएं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर सर्जियो अगुएरो ने हेडर से गोल दागा, लेकिन समय ने अर्जेंटीना को आगे बढ़ने नहीं दिया।