हिंदू राष्ट्र सेना, धनंजय देसाई समर्थकों पर मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – हिंदू राष्ट्र सेना के प्रमुख धनंजय देसाई की जमानत पर रिहा होने के बाद शहर में बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में समर्थकों पर येरवडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। धनंजय उर्फ मनोज जयराम देसाई के मौसेरे भाई मनोज धुमाल (चिंचवड), प्रतीक सांगले (फुरसुंगी रोड), प्रसाद पानसरे, वैजनाथ भगत (मांजरी), व करीबन 100 से 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र में बड़े नेता की बेटी के नाम सोशल मीडिया पर खोला फर्जी एकाऊंट 

पुणे के आईटी इंजीनियर मोहसीन शेख की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी धनंजय देसाई की हाईकोर्ट द्वारा जमानत मंजूर की गई है। येरवडा जेल से धनंजय देसाई को शनिवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब रिहा किया गया था। शहर में जमावबंदी आदेश होने के बाद भी मनोज धुमाल पर उसके साथीदारों ने आदेश को भंग कर 100 से 150 बाइक व कार में येरवडा जेल में एकट्ठा हुए थे।
गाड़ियों में सवार होकर जोर जोर नारेबाजी की थी। साथ ही बाइक, कार में भगवा झंडा दिखाकर खुद और दूसरे की जिंदगी को खतरे में रखकर गाड़ी चलायी थी। बिना अनुमित रैली निकालकर कानून का उल्लंघन किया था।