वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को कैंसर!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के साथ-साथ अरुण जेटली को जोरदार झटका लगा है। खबरों के अनुसार, अरुण जेटली को जांघ में सॉफ्ट टिश्‍यू कैंसर की शिकायत है। यह एक ट्यूमर है, जो शरीर के अन्‍य भाग में तेजी से फैल सकता है। इलाज के लिए जेटली अमेरिका रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि वह वहां पर ही अपना सर्जरी करवाएंगे।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अमेरिका रवाना हो गए हैं। इस कारण उनके अंतरिम बजट पेश करने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरुण जेटली एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाले थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरुण जेटली की सर्जरी का फैसला कठिन है, क्‍योंकि अभी पिछले साल ही उनका किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है। अब किसी भी प्रकार की सर्जरी और कीमोथेरेपी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है। आधिकारिक रूप से कहा जा रहा है कि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली दो हफ्ते पर्सनल लीव लेकर अमेरिका गए हैं। इस बीच यह संशय बना हुआ है कि अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में मोदी सरकार का अंतरिम बजट कौन पेश करेगा। पिछले साल जब वह किडनी ट्रांसप्‍लांट के लिए लंबी छुट्टी पर थे, तब रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वित्‍त मंत्रालय का काम संभाला था।