पुणे के कोंढवा में पुणे मनपा का फ़र्ज़ी गुंठेवारी रेगुलेशन सर्टिफिकेट तैयार कर मनपा के साथ आर्थिक ठगी ; कोंढवा में FIR 

 

पुणे, 27 मई : पुणे मनपा का फ़र्ज़ी गुंठेवारी रेगुलेशन का सर्टिफिकेट तैयार कर  मनपा के साथ आर्थिक ठगी करने की घटना सामने आई है। यह घटना कोंढवा में घटी है।

इस मामले में डिप्टी इंजीनियर कैलाश कराले ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार कोंढवा खुर्द के सर्वे नंबर 52/2ब /9 के जमीन मालिक दीपक किशोर चंदनवानी, कोंढवा खुर्द सर्वे नंबर 62/3ब/14 डी एन शर्मा व कोंढवा खुर्द सर्वे नंबर 46/14/11/14 बिलाल कुरेश, शदाब कुरेश, जब्बार शेख, जुबेर सौदागर, वाहिद सौदागर इन जमीन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनपा के कंस्ट्रक्शन विभाफ के जोन 2 में डिप्टी इंजीनियर है। उनके पास कोंढवा खुर्द की नई सीमा, कोंढवा बुद्रुक व येवलेवाड़ी विभाग का कार्यभार है।  इस दौरान कोंढवा खुर्द के सर्वे नंबर  52/2ब /9 और   62/3ब/14 और कोंढवा खुर्द सर्वे नंबर  46/14/11/14 के जमीन मालिक रहते हुए इन लोगों ने मनपा की परमिशन के बिना उन्होंने मनपा का फ़र्ज़ी गुंठेवारी रेगुलेशन का सर्टिफिकेट तैयार कर आर्थिक शुल्क नहीं देकर ठगी की।  मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है।