फिनकेयर को शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक का दर्जा मिला 

बंगलुरु : समाचार ऑनलाईन – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक का दर्जा एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दिया गया है. बैंक का नाम आरबीआई अधिनियम 1934 के अनुसार 13 अप्रैल

2019 के गैजेट के दूसरे शेड्यूल में प्रकाशित किया गया. 
शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक बनने से फिनकेयर एसएफबी को बड़े पैमाने पर फंडिंग एवं लिक्विडिटी की क्षमता उपलब्ध हो गई है. बैंक अब डिपॉजिट प्रमाणपत्र के साथ ही अंतरबैंकीय वित्तीय सहायता स्पर्धात्मक दरों में प्राप्त कर सकती है. इससे इस बैंक का कर्ज सस्ता हो जाने की संभावना है. एक शेड्यूल्ड बैंक के रूप में फिनकेयर एसएफबी के लिए सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं, कॉर्पोरेट्स, म्यूचुअल फंड्स, बीमा  कंपनियों एवं बाजार की अन्य संस्थाओं से रकम लेने में आसानी होगी तथा आर्थिक व्यवहार भी आसान हो सकेंगे. साथ ही बैंक को अब लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (एलएएफ) एवं मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) सुविधाएं भी मिल सकती हैं. इन सुविधाओं के जरिए बैंक आरबीआई से कर्ज का आदान-प्रदान कर सकती है तथा बैंक की ओर से बैंक गारंटी, लेटर ऑफ के्रडिट दिए जा सकते हैं तथा कर बचत करने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं.