2019 में इन शेयरों पर लगाएं दांव, मिलेगा अच्छा रिटर्न!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- बड़ी ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 2019 के लिए अपना आउटलुक तैयार किया है। जिसमें फर्म ने 2019 के लिए 7 शेयरों में निवेश की सलाह भी दी है। फर्म के मुताबिक 2018 शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। ट्रेड वॉर का असर वैश्विक विकास दर पर पड़ा। फर्म के मुताबकि अमेरिका में ग्रोथ सामान्य हो रहा है। वहीं अब ट्रेड वार का तनाव भी कम हो रहा है।
shaer-market2019 से पहले क्रूड के भाव में भी कमी आ रही है। फर्म ने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि शेयर बाजार पर 2019 में घरेलू कारणों का असर पड़ेगा। इसमें 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली संभावित सरकार पर भी चर्चा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर 2019 में कमजोर गठबंधन आता है तो इसका असर देश की विकास दर पर पड़ेगा। आईसीआइसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, FY18-20E के बीच निफ्टी में 18.5 फीसदी की तेजी आ सकती है।
इसके पीछे बैंकिंग, एनबीएफसी सेक्टर का बड़ा हाथ रहेगा। फर्म का 2019 के लिए ऑटो सेक्टर पर निगेटिव आउटलुक है। वहीं बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और सीमेंट सेक्टर पर 2019 में दांव लगाने की सलाह दी गई है। फर्म का कंज्यूमर डिस्क्रिएशनरी, एफएमसीजी, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पॉजिटिव आउटलुक है। वहीं मेटल, माइनिंग, रियल एस्टेट, टेलीकॉम और आईटी सेक्टर पर न्यूट्रल आउटलुक है।