सुनहरा मौका! 1 करोड़ जीतने के लिए करे ‘ये’ काम, जानें…  

समाचार ऑनलाइन –  जो लोग किसी भी ट्रेडिंग कंपनी के बारे में अंदरूनी (Insider Trading) जानकारी देते हैं,  उन्हें शेयर बाजार (SEBI) की तरफ से 1 करोड़ रुपये का इनाम मिल सकता है. इसके अलावा जानकारी को गोपनीय रखने के लिए एक हॉटलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही जांच में योगदान देने के दौरान हुई छोटी-छोटी गलतियों को भी माफ कर दिया जाएगा. सेबी ने अवैध ट्रेडिंग रोकने ले नई नियमावली बनाई है. इन नियमों को इसी महीने मंजूरी मिलना तय है.

इन्हें नहीं मिल सकता लाभ

यह सुविधा केवल कंपनियों और लोगों के लिए है. हालाँकि, जो लोग ऑडिटर के रूप में काम करते हैं, वे इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते. क्योंकि आर्थिक लाभ के बारे में तथा उसका जवाब देना ऑडिटर की जिम्मेदारी होती है.

क्या है इनसाइडर ट्रेडिंग ?

सेबी कंपनियों के हितों और सुरक्षा के लिए इनसाइडर ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाता है. जब कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़ा कोई व्यक्ति अंदरूनी जानकारी होने के आधार पर शेयर खरीद या बेचकर गलत तरीके से मुनाफा कमाता है तो इसे ही इनसाइडर ट्रेडिंग (भेदिया कारोबार) कहा जाता है.