‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ का शासन खत्म करें : मोदी

बुनियादपुर (पश्चिम बंगाल), 20 अप्रैल (आईएएनएस)|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मतदाताओं से ‘स्पीड-ब्रेकर दीदी’ ममता बनर्जी के शासन पर ब्रेक लगाने और ‘धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति’ को समाप्त करने के लिए कहा।

मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आप नहीं चाहते कि धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की यह राजनीति खत्म हो? फिर हर गांव, शहर, नुक्कड़ और कोने से बाहर आएं और तृणमूल के आतंक के शासन को रोकने के लिए माकूल जवाब दें। 23 मई को अपना जवाब दें और बंगाल को ऊपर उठाएं।”

मोदी ने दावा किया कि डराने-धमकाने से तृणमूल की बड़ी हार नहीं टलेगी। बंगाल भाजपा के साथ है।