पुणे के बिबवेवाडी इलाके में मसाला बनानेवाले कारखाने में लगी आग

– तीन दुकान जलकर खाक, 8 लाख रुपए का नुकसान
– सिलेंडर विस्फोट की वजह से लगी थी आग
पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के बिबवेवाडी इलाके में मसाला बनानेवाली कंपनी में आग लगने से कारखाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इस आग के चपेट में दो और दुकान जलकर खाक हो गए हैं। यह आग आज सोमवार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। सिलेंडर विस्फोट की वजह से यह आग लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंच गई थी, लेकिन तंग गली होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही थी। जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हुई और तीसरी दुकान में भी आग फैल गई थी। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर जाने के लिए सही मार्ग मिल जाता तो समय पर पहुंचकर आग को बुझाया जा सकता है। लेकिन पुणे के तंग रास्ते हमेशा फायर ब्रिगेड विभाग को आग की घटनाओं में दिक्कत पैदा करते हैं।
फायर ब्रिगेड द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस घटना में चिकन की दुकान, प्लायवुड की दुकान और मसाला बनाने का कारखाने में आग लगने की घटना घटी। ऐसा बताया जा रहा है कि चिकन की दुकान में सिलेंडर विस्फोट हुआ था, दुकान पास पास में होने की वजह से दूसरी दुकानों में आग फैल गई। जिसमें मसाले के कारखाने में आग पूरी तरह से फैल गई थी, पास में ही प्लायवुड का भी दुकान था। यह तीनों दुकान इस आग की घटना में जलकर खाक हो गए हैं। इस घटना में 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

फायर ब्रिगेड ने बताया था कि हम समय पर पहुंच गए थे, लेकिन तंग रास्ते होने की वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में हमें काफी दिक्कत आयी। अंदर जाने के समय कात्रज फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मामूली रुप से डैमेज हुई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य किया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के तांडेल जयवंत ताडेकर, ड्राइवर अनंत जागडे, फायरमैन संदीप घडसी, रमेश मांगडे, जयेश लबडे, सागर इंगले, प्रशांत जरे, निलेश तागुंडे ने कार्य किया।