बॉम्बे टॉकीज के पास लगी भीषण आग 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

मुंबई के मलाड इलाके में बॉम्बे टॉकीज के पास औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह  11.30 बजे  जबरदस्त आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए लगभग बारह अग्नि इंजन, एक एम्बुलेंस और पानी के टैंकरों को साइट पर जल्द पहुंच चुकी है ।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी मलाड के सोमवारी बाजार इलाके में आग लगी है।  यहां पर छोटे-छोटे कारोबार हैं।  दमकल की गाड़ियां कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

देखें वीडियो
MUMBAI : बॉम्बे टॉकीज के पास लगी भीषण आग

[amazon_link asins=’B01MU9ZLPM,B01HQ4O058,B06Y4FF3RX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59580a20-b00f-11e8-a1ff-277c7acc9c44′]

गुंडो के हमले में पुलिस कर्मचारी की मौत

मुंबई में पिछले कुछ समय से कई बार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।  जानकारों का मानना है कि सिटी की प्लानिंग ठीक नहीं होने और सिविक अथॉरिटीज के कमजोर रेगुलेशन के कारण ऐसा हो रहा है। बॉम्बे टॉकीज पश्चिम मालद में सोमवारी बाजार के पास एनएल रोड पर स्थित है। मुंबई फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस अधिकारी साइट पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक दुर्घटना की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।